Viral Video : 3 कुत्तों और सांप की भयंकर लड़ाई, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की चर्चा यूजर कर रहे हैं. वीडियो में तीन कुत्तों और एक सांप के बीच खतरनाक जंग होता नजर आ रहा है. आमने-सामने की इस जबरदस्त जंग को देखकर लोग हैरान रह गए. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप पानी से तैरकर जमीन पर आता दिखाई दे रहा है. जैसे ही वह किनारे पहुंचता है, तीन कुत्ते उसे घेरकर हमला कर देते हैं. सांप बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करता वीडियो में नजर आ रहा है. कुत्तों पर जवाबी हमला भी वह करता है, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाता. यह रोमांचक और डरावना नजारा देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
एक घुसपैठिया बॉर्डर क्रॉस कर रहा था।🤣😁
— Tushar Sanodiya (@TusharKeBol) September 7, 2025
उसके बाद dogesh भाई ने जो कार्यवाही की देखने लायक है।😁
कितने क्रिएटिव लोग है हमारे यहां,
Creativity के कितने नंबर देंगे आप? pic.twitter.com/LA5vuTa8uH
वायरल वीडियो को देख लोग दे रहे हैं रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग कुत्तों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, जैसे एक यूजर ने लिखा, “टीमवर्क से जीत मिली!” वहीं, कई लोग इसे क्रूर और खतरनाक बता रहे हैं. कुछ यूजर का कहना है कि सांप को मारना गलत था और उसे बचाया जा सकता था. वहीं, कुछ लोग कुत्तों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होते नजर आ रहे हैं, क्योंकि सांप जहरीला हो सकता था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है और लोग इसे “प्रकृति की क्रूरता” बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: सांप की फुफकार ही नहीं आवाज भी है खतरनाक, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
इस वीडियो को Tushar Sanodiya @TusharKeBol नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–एक घुसपैठिया बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. उसके बाद dogesh भाई ने जो कार्यवाही की देखने लायक है. कितने क्रिएटिव लोग है हमारे यहां, Creativity के कितने नंबर देंगे आप?
