Viral Video : तीन आंख वाले बच्चे का वीडियो वायरल, देखकर लोग हैरान, जानें सच्चाई

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चे की तीन आंखें हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 4, 2025 7:56 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर तीन आंख वाले एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि दुनिया में कोई ऐसा हो सकता है जिसकी तीन आंख हो. इस वीडियो के नीचे यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक बहस छिड़ गई है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. पहले आप ये वायरल वीडियो देखें फिर हम आपको इस वीडियों के पीछे की सच्चाई बताते हैं. देखें क्या नजर आ रहा है आखिर वायरल वीडियो में.

तीन आंख वाले बच्चे के वीडियो में क्या आ रहा है नजर

वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा एक महिला के गोद में है. शायद वह उसकी मां होगी. दो आंख बच्चे की सही जगह पर है जबकि तीसरी आंख बच्चे के ललाट पर है. यानी दोनों आंखों के बीच कुछ ऊपर की ओर. बच्चा मुंह खोलकर जम्हाई लेता है और एक सामान्य बच्चे की तरह ही नजर आ रहा है. महिला भी सामान्य ही नजर आ रही है.

यूजर क्या कर रहे हैं कमेंट

इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. यूजर इसे AI वीडियो बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा–मुझे ये Ai लग रहा है आज भरोसा कर पना बहुत मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा–यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा–सोशल मीडिया पर ऐसे सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जो फेक न्यूज फैलाते हैं. यह वीडियो पूरी तरह से फेक है इसका वास्तविकता से दूर-दूर तक कोई  वास्ता नहीं है.

वायरल वीडियो को लेकर ग्रोक से किया गया सवाल

Grok से लोगों ने किया सवाल

Grok से लोगों ने जब सवाल किया तो इसका जवाब भी आया. Grok ने बताया कि वीडियो एडिटेड है. तीसरी आंख असल में बाईं आंख की डिजिटल कॉपी है. Factly जैसी फैक्ट-चेक साइटों ने भी बताया है कि यह असली वीडियो नहीं है. अब तक ऐसा कोई प्रमाणित मामला सामने नहीं आया है जिससे साबित हो कि तीन आंख वाला बच्चा कहीं है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को