इंटरनेट हैरान! बीरबल-लेवल से ऊपर का जुगाड़, Video देख सन्न रह जाएंगे
Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मज़ेदार जुगाड़, जहाँ झोले को पॉकेट स्क्वायर में छुपाया गया. वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया की गलियों में हर दिन लोग अपने अतरंगी और मज़ेदार जुगाड़ के वीडियो शेयर करते हैं, जो अक्सर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब धूम मचा रहा है. आइए वीडियो के बारे में जानते हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में कुछ लड़के पूरी तरह तैयार होकर किसी शादी में जाने वाले हैं. तभी एक लड़का झोले के लिए पूछता है ताकि उसमें अपने पुराने जूते रख सके. वीडियो बनाने वाले का कहना है कि इधर-उधर कहीं होगा, लेकिन झोला खोजने वाले की नजर पास में खड़े दोस्त के कोट की पॉकेट स्क्वायर पर पड़ती है. जैसे ही वह पॉकेट स्क्वायर निकालता है, पता चलता है कि दोस्त ने झोले को ही पॉकेट स्क्वायर में बदलकर लगाया था. यह जुगाड़ देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.
वीडियो कहां देखा गया
यह मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर mangru_sigma_memes अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया: “लड़कों का अपना अलग ही स्टाइल होता है.” वीडियो को खबर लिखे जाने तक 93 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया था.
