Video: अब जयचंदों पर चलेगा कृष्ण का सुदर्शन चक्र, बड़ी बहन के अपमान पर बोले तेज प्रताप यादव

Video: रोहिणी आचार्य ने जिस संजय यादव पर आरोप लगाया है, उनके भाई तेज प्रताप भी परिवार और पार्टी से निकाले जाने समेत कई मौके पर उन्हें जयचंद कहते नजर आये हैं.

By Radheshyam Kushwaha | November 16, 2025 3:43 PM

Video: राजद सुप्रिमो लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजद और अपने माता-पिता के साथ परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी. देर शाम पटना से विदा होते समय एयरपोर्ट पर रोहिणी की पीड़ा जुबां पर भी आ गयी. इस घटना के बाद तेज प्रताप यादव ने रविवार को मीडिया में आकर कहा कि मेरी बहन ने जिस तरह से सराहनीय काम किया है, शायद ही कोई बेटी और मां कर सकती है, जो भी हमारी बहन का अपमान करेगा, उसपर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा. तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कहा है कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो भी कुछ हुआ वह मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन का जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है. सुन लो जयचंदों परिवार पर वार करोगे तो….. देखें Full Video