योगी राज में ‘अनर्थ’, कानपुर में लाइन में खड़ा रहा बेटा, बिना ऑक्सीजन के पिता की थमी सांस…

UP Oxygen Crisis: कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है. मरीज बेहाल हैं और एक-एक सांस के इंतजाम में परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर खोज रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर के फजलगंज स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट के सामने 27 अप्रैल को देखने को मिला. बीमार पिता के लिए संजय वर्मा ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए थे. सुबह दस बजे संजय वर्मा लाइन में लगे और एक बजे वो दुनिया की सबसे मुश्किल जंग हार गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2021 1:12 PM

UP Oxygen Crisis: Yogi राज में अनर्थ, बिना ऑक्सीजन Kanpur में बुजुर्ग ने तोड़ा दम | Prabhat Khabar

UP Oxygen Crisis: कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है. मरीज बेहाल हैं और एक-एक सांस के इंतजाम में परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर खोज रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर के फजलगंज स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट के सामने 27 अप्रैल को देखने को मिला. बीमार पिता के लिए संजय वर्मा ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए थे. सुबह दस बजे संजय वर्मा लाइन में लगे और एक बजे वो दुनिया की सबसे मुश्किल जंग हार गए. सांसों ने पिता का साथ छोड़ा. पिता ने हमेशा के लिए संजय वर्मा का साथ छोड़ दिया. यहां देखिए EXCLUSIVE ‍वीडियो.

Next Article

Exit mobile version