वैक्सीनेशन के बाद भी यूके में तीसरी लहर की आहट, नए वैरिएंट से बढ़ा खतरा

यूके में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहां लगातार कोरोना के नये मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को यूके में दो महीने बाद सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. जानकारों का कहना है कि यूके में जो नये मामले सामने आ रहे हैं उनमें कोरोना का नया वैरियेंट B.1.617.2 के लक्षण मिल रहे हैं. यह भारत में पाया गया था. इसके कारण यह काफी तेजी से फैल रहा है. जबकि अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो यूके में बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 4:36 PM

वैक्सीनेशन के बाद भी UK में तीसरी लहर की आहट, नए वैरिएंट से खौफ | Prabhat Khabar

यूके में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहां लगातार कोरोना के नये मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को यूके में दो महीने बाद सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. जानकारों का कहना है कि यूके में जो नये मामले सामने आ रहे हैं उनमें कोरोना का नया वैरियेंट B.1.617.2 के लक्षण मिल रहे हैं. यह भारत में पाया गया था. इसके कारण यह काफी तेजी से फैल रहा है. जबकि अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो यूके में बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version