Video : देर रात भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती

अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता 6.6 नापी गई. जिसके बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए.

By Raj Lakshmi | March 22, 2023 3:28 PM

अफगानिस्तान में देर रात भूकंप के तेज झटकों ने सभी को दहशत में डाल दिया. अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता 6.6 नापी गई. जिसके बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. शक्तिशाली भूकंप सोमवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया. हालांकि भूकंप से भारत में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन पाकिस्तान में भूकंप से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. . पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और रावलपिंडी जैसे शहरों में भी भूकंप झटके महसूस किए गए. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली. वहीं, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए.

भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दहशत से लोग अपने घरों से भागकर बहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. भारत में भूकंप की बात करें तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी इसके झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए.

Next Article

Exit mobile version