राशन कार्ड धारकों को 3 हजार रुपये का पोंगल गिफ्ट, पुदुचेरी सरकार ने किया ऐलान

Ration Card: मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर राशन कार्ड धारकों को 3000 रुपये का उपहार देने का फैसला पुदुचेरी सरकार ने किया है. सरकार के इस फैसले से केंद्र शासित प्रदेश के 3.47 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.

By ArbindKumar Mishra | January 13, 2026 5:25 PM

Ration Card: पुदुचेरी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी PDS के तहत पोंगल उपहार के रूप में 3000 रुपये दिए जाएंगे. जिसका लाभ 3.47 लाख परिवारों को मिलेगा. एलजी के कैलाशनाथन ने 3000 रुपये के पोंगल उपहार के भुगतान को मंजूरी दे दी है.

डीबीटी सिस्टम से ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे

मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग को निर्देश दिया है कि यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कराई जाए.

राशन कार्ड धारकों को 750 रुपये का पोंगल पैकेट भी दिया जाएगा

3000 रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ पीडीएस कार्डधारकों को राशन दुकानों के माध्यम से 750 रुपये के मुफ्त पोंगल सामग्री पैकेट भी दिए जाएंगे.

किट में क्या होगा?

प्रत्येक किट में 4 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम नाटु शक्कर, एक किलोग्राम मूंग दाल, एक लीटर सूरजमुखी तेल और 300 ग्राम घी शामिल है.