सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धौनी के लिए फेयरवेल मैच की मांग, फैन्स की ‍BCCI से गुहार

15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके ऐलान के बाद फैन्स मायूस हैं. फैन्स धौनी के लिए फेयरवेल मैच कराने की मांग कर रहे हैं. कई फैन्स ऐसे हैं जिन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर धौनी के फेयरवेल मैच कराए जाने की मांग जारी है. फैन्स को माही का फेयरवेल मैच देखना है. धौनी के रिटारयमेंट के ऐलान के बाद उनके होम स्टेट झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी फेयरवैल मैच कराने की अपील की थी. हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने ऐसा कुछ करने से इंकार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 3:49 PM

Mahendra Singh Dhoni के लिए फेयरवेल मैच की मांग, फैन्स की BCCI से गुहार | Prabhat Khabar
15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके ऐलान के बाद फैन्स मायूस हैं. फैन्स धौनी के लिए फेयरवेल मैच कराने की मांग कर रहे हैं. कई फैन्स ऐसे हैं जिन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर धौनी के फेयरवेल मैच कराए जाने की मांग जारी है. फैन्स को माही का फेयरवेल मैच देखना है. धौनी के रिटारयमेंट के ऐलान के बाद उनके होम स्टेट झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी फेयरवैल मैच कराने की अपील की थी. हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने ऐसा कुछ करने से इंकार कर दिया. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर माही के फैन्स लगातार उनके फेयरवेल मैच कराने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, महेंद्र सिंह धौनी ने भारतीय क्रिकेट को एक नयी ऊंचाई दी. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2007 में ICC टी-20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में ICC वर्ल्ड कप, साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्राफी में जीत दर्ज की थी. साल 2019 में न्यूजीलैंड के साथ धौनी ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. 

Next Article

Exit mobile version