शीतलकुची पर ‘किचकिच’ जारी, फायरिंग की जांच में जुटी CID, BJP का ममता सरकार पर राजनीति के आरोप

Sitalkuchi Firing Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुई शीतलकुची फायरिंग पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले की जांच में जुटी सीआईडी की एसआईटी ने सीआईएसएफ के छह अधिकारियों और जवानों को पूछताछ के लिए तलब किया. इसको लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर राजनीति के आरोप भी लगा दिए. शीतलकुची फायरिंग की जांच में जुटी सीआईडी ने माथाभंगा के आईसी से आठ घंटे तक की पूछताछ की. जबकि, शीतलकुची फायरिंग के बाद कूचबिहार जिले के सस्पेंड एसपी देवाशीष धर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 4:52 PM

Bengal में Sitalkuchi Firing पर सियासी बवाल, BJP का Mamata Banerjee पर आरोप | Prabhat Khabar

Sitalkuchi Firing Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुई शीतलकुची फायरिंग पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले की जांच में जुटी सीआईडी की एसआईटी ने सीआईएसएफ के छह अधिकारियों और जवानों को पूछताछ के लिए तलब किया. इसको लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर राजनीति के आरोप भी लगा दिए. शीतलकुची फायरिंग की जांच में जुटी सीआईडी ने माथाभंगा के आईसी से आठ घंटे तक की पूछताछ की. जबकि, शीतलकुची फायरिंग के बाद कूचबिहार जिले के सस्पेंड एसपी देवाशीष धर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version