Shani Jayanti 2021: कब है शनि अमावस्या, जानिए इस दिन शनि देव को कैसे कर सकते हैं प्रसन्न

Shani Jayanti 2021:ज्योतिष शास्त्रों में शनि देव को 9 ग्रहों में एक माना जाता है. न्याय के देवता शनि जिस पर भी प्रसन्न हो जाए उसे किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है. इस बार शनि देव को प्रसन्न करने का एक अवसर आपको जल्द मिलने वाला है. जीहां जून का यह महीना शनिदेव की पूजा और शनि के उपायों के लिए उत्तम है. दरअसल 10 जून 2021 गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्य़ा की तिथि है. जिसे शनैशचर जयंती या शनि अमावस्य़ा के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन शनिदेव का जन्म हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 5:38 PM

Shani Jayanti 2021: कब है शनि अमावस्या, जानिए इस दिन शनि देव को कैसे कर सकते हैं प्रसन्न

Shani Jayanti 2021:ज्योतिष शास्त्रों में शनि देव को 9 ग्रहों में एक माना जाता है. न्याय के देवता शनि जिस पर भी प्रसन्न हो जाए उसे किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है. इस बार शनि देव को प्रसन्न करने का एक अवसर आपको जल्द मिलने वाला है. जीहां जून का यह महीना शनिदेव की पूजा और शनि के उपायों के लिए उत्तम है. दरअसल 10 जून 2021 गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्य़ा की तिथि है. जिसे शनैशचर जयंती या शनि अमावस्य़ा के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. देखें पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version