Republic Day Parade 2021: गणतंत्र दिवस परेड में बदलाव, कोरोना संकट में गाइडलाइंस फॉलो करना जरूरी, राफेल को दिखेगा जलवा

Republic Day Parade 2021: समूचे देश को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) का इंतजार है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में पहली बार दिल्ली के राजपथ (Rajpat) पर होने जा रहे गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 2:43 PM

Republic Day Parade: पहली बार अलग दिखेगा Rajpath Parade, होंगे कई बदलाव | Prabhat Khabar

Republic Day Parade 2021: समूचे देश को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) का इंतजार है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में पहली बार दिल्ली के राजपथ (Rajpat) पर होने जा रहे गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. कोरोना संकट को लेकर परेड में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और दर्शकों की संख्या कम रहेगी. पहले रिपब्लिक डे परेड देखने 1.15 लाख लोग मौजूद रहते थे. इस बार लोगों की संख्या 25 हजार तक होगी. जितनी सीट होगी, उतने लोगों को बैठने की इजाजत मिलेगी. इस बार कोई विदेशी अतिथि शामिल नहीं होंगे. जबकि, एयरफोर्स की पायलट भावना कांत पर देश की नजरें रहेंगी. देखिए गणतंत्र दिवस पर क्या कुछ रहेगा खास.

Next Article

Exit mobile version