QUAD Summit: जब मिले दुनिया के 4 बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता, तब चीन को लगी मिर्ची

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वॉड देशों की बैठक से चीन टेंशन में आ गया है. शुक्रवार को क्वाड समूह के पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ चार देशों वाले समूह के नेताओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 5:30 PM

QUAD Summit: जब मिले दुनिया के  4 बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता, तब चीन को लगी मिर्ची

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वॉड देशों की बैठक से चीन टेंशन में आ गया है. शुक्रवार को क्वाड समूह के पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ चार देशों वाले समूह के नेताओं ने भाग लिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने भाषण की शुरुआत ही नमस्ते से की. जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने भी कई बार भारत का नाम लेते हुए उसे इंडो पैसिफिक क्षेत्र की बड़ी ताकत बताया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘क्वॉड’ एक महत्वपूर्ण मंच बनाने की बात कही

Next Article

Exit mobile version