विशाखापट्टनम (Visakhapatnam): आधी रात जहरीली गैस ने किया मौत का तांडव, जानिये पूरा मामला

विशाखापट्टनम. रात के यही कोई ढाई बजे होंगे. अधिकांश लोग सो रहे थे. तभी अचानक उन्हें कोई गंध महसूस हुआ. थोड़ी ही देर बाद लोगों को सिर में दर्द, उल्टी, मिचली और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें महसूस होने लगी.

By SurajKumar Thakur | May 7, 2020 1:09 PM

विशाखापट्टनम(Visakhapatnam): कैमिकल फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस, 8 की मौत सैकड़ों घायल

विशाखापट्टनम. रात के यही कोई ढाई बजे होंगे. अधिकांश लोग सो रहे थे. तभी अचानक उन्हें कोई गंध महसूस हुआ. थोड़ी ही देर बाद लोगों को सिर में दर्द, उल्टी, मिचली और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें महसूस होने लगी.

कुछ ही देर में लोगों को पता चला कि यहां पास की केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. जब तक लोग कुछ समझ पाते..एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो चुके थे. इनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.