पंचतत्व में विलीन रामविलास पासवान, बड़ी संख्या में लोगों ने कहा ‘अलविदा’

केंद्रीय मंत्री Ramvilas Paswan का Patna में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान दीघा के जर्नादन घाट पर माहौल गमगीन हो गया. Ramvilas Paswan की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. CM Nitish Kumar से लेकर राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 7:08 PM

पंचतत्व में विलीन Ramvilas Paswan, अंतिम सफर पर सैकड़ों लोगों ने कहा ‘अलविदा’ | Prabhat khabar

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पटना में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान घाट पर माहौल गमगीन हो गया. रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार से लेकर राजनीति के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि देने से पहले की सारी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद उन्होंने पिता के पार्थिव शरीर को नम आंखों से अलविदा कहा. गुरुवार की शाम को लंबी बीमारी के बाद राम विलास पासवान का निधन हो गया था. पिछले कई दिनों से 74 साल के रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी देखी गई. शनिवार को रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय मंत्री भी दीघा घाट पहुंचें.

Next Article

Exit mobile version