रांची की दीपिका तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल में

शंघाईः रांची की दीपिका कुमारी तीरंदाजी वल्र्ड कप स्टेज-1 के महिला एकल और मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है. टूर्नामेंट की रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में खिताब के लिए दीपिका की भिड़ंत दक्षिण कोरिया की यून ओक ही से होगी.... प्रतियोगिता का फाइनल रविवार 19 मई को खेला जाएगा. वल्र्ड कप तीरंदाजी प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

शंघाईः रांची की दीपिका कुमारी तीरंदाजी वल्र्ड कप स्टेज-1 के महिला एकल और मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है. टूर्नामेंट की रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में खिताब के लिए दीपिका की भिड़ंत दक्षिण कोरिया की यून ओक ही से होगी.

प्रतियोगिता का फाइनल रविवार 19 मई को खेला जाएगा. वल्र्ड कप तीरंदाजी प्रतियोगिता स्टेज-वन 13 मई से चीन के शंघाई में प्रारंभ है. दीपिका और जयंत तालुकदार की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंची है.