यूपी के योगी की दहाड़ : शाह के रोड शो पर हमला ममता सरकार की आखिरी गलती

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल में अब आर-पार की जंग छिड़ गयी है. नौ सीटों पर होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना पूरा जोर लगा रही है. ममता बनर्जी भी भाजपा को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. कोलकाता में बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2019 2:06 PM

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल में अब आर-पार की जंग छिड़ गयी है. नौ सीटों पर होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना पूरा जोर लगा रही है. ममता बनर्जी भी भाजपा को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. कोलकाता में बुधवार को होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का मंच तोड़ दिया गया. मंच बना रहे मजदूरों के साथ मारपीट की गयी. फिर भी भाजपा अड़ी है कि योगी की तीनों जनसभाएं होंगी और होकर रहेंगी.

दरअसल, बुधवार को जैसे ही खबर आयी कि योगी की रैली के मंच को तोड़ दिया गया है, यह भी कहा गया कि योगी की रैली रद्द हो सकती है. लेकिन, थोड़ी ही देर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का निर्देश आया कि चाहे कुछ भी हो जाये, ये रैलियां रद्द नहीं होनी चाहिए. बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं को शाह के इस निर्देश ने उनके अंदर नयी ऊर्जा का संचार कर दिया.

इसके बाद तय हुआ कि योगी आदित्यनाथ अपनी तीनों सभाएं करेंगे. इतना ही नहीं, कोलकाता के बीजेपी दफ्तर में तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. बंगाल रवाना होने से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘आज मैं बंगाल आ रहा हूं, तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं.’ योगी ने लिखा, ‘याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा!’

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ की गिनती भाजपा के सबसे तल्ख वक्ताओं में होती है. उन्हें उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में जनसभाएं करनी है. पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए सबसे ज्यादा रैलियां कर रहे हैं. ज्ञात हो कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाएं कीं.

Next Article

Exit mobile version