चुनाव आयोग के लापता नोडल अधिकारी हावड़ा में मिले

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआइडी ने कृष्णानगर में सात दिन पूर्व लापता हुए चुनाव आयोग के एक नोडल अधिकारी को हावड़ा में एक घर में खोज निकाला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. आइपीएस अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी अर्नब रॉय को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ढूंढ़ निकाला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2019 12:51 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआइडी ने कृष्णानगर में सात दिन पूर्व लापता हुए चुनाव आयोग के एक नोडल अधिकारी को हावड़ा में एक घर में खोज निकाला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. आइपीएस अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी अर्नब रॉय को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ढूंढ़ निकाला गया.

सीआइडी अधिकारी ने बताया, ‘हमने बुधवार सुबह हावड़ा में एक घर से रॉय को खोज निकाला. वह ठीक हैं.’ सीआइडी अधिकारी ने यह भी बताया कि रॉय थके हुए दिख रहे हैं. रॉय के अपहरण या उनके खुद से छिपने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया, ‘हम उनसे यह जानने के लिए बात करेंगे कि वास्तव में क्या हुआ था.’

30 वर्षीय अधिकारी राणाघाट संसदीय सीट पर इवीएम और वीवीपीएटी के प्रभारी थे. वह कृष्णानगर में तैनात थे. रॉय 18 अप्रैल को अपने आधिकारिक आवास से ऑफिस जाने के लिए अपने वर्तमान कार्यस्थल बिप्रदास चौधरी पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. इसके बाद वह वहां से लापता हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version