PM Modi की बायोपिक पर चुनाव आयोग के फैसले को लेकर कांग्रेस ने कही ये बात

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के रिलीज पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि आयोग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा के पास बहुत सारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2019 7:46 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के रिलीज पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि आयोग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा के पास बहुत सारा धन है, मोदी जी और अमित शाह जी का अहंकार कुछ हद तक उनकी धन शक्ति और सरकार की बल शक्ति पर आधारित है. चुनाव में समान अवसर, प्रजातंत्र का आधार है.’

उन्होंने कहा, ‘कल उच्चतम न्यायालय ने एक अच्छी राय चुनाव आयोग को दी थी कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को लागू करें. आज चुनाव आयोग ने उस जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, हम उसका स्वागत करते हैं.’

चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी राजनीतिक दल या राजनेता को चुनावी लाभ पहुंचाने वाली फिल्म की रिलीज की अनुमति देने से इंकार करते हुये प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक सहित दो अन्य फिल्मों के प्रदर्शन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है.

आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा, ‘चुनाव के दौरान ऐसी किसी फिल्म को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या सिनेमाघरों में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है जिससे किसी राजनीतिक दल या राजनेता को चुनावी लाभ मिलने की संभावना हो.’

उल्लेखनीय है कि बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. सात चरण में होने वाले 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिये पहले चरण का मतदान भी 11 अप्रैल को ही है.

Next Article

Exit mobile version