गाड़ियों का नया BH सीरीज, जानिए कैसे इससे एक राज्य से दूसरे राज्य गाड़ियों की शिफ्टिंग होगी आसान?

जिन गाड़ियों की शिफ्टिंग बार-बार होती रहती है, ऐसे कार और दुपहिया गाड़ियों के मालिकों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने नये प्रावधान लागू किये हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाड़ियों के लिए नया नंबर प्लेट/ रजिस्ट्रेशन मार्क जारी किया है, जिसे भारत सीरीज (बीएच सीरीज) कहा जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 5:09 PM

BH सीरीज से एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ियों की Shifting होगी आसान | Prabhat Khabar

जिन गाड़ियों की शिफ्टिंग बार-बार होती रहती है, ऐसे कार और दुपहिया गाड़ियों के मालिकों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने नये प्रावधान लागू किये हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाड़ियों के लिए नया नंबर प्लेट/ रजिस्ट्रेशन मार्क जारी किया है, जिसे भारत सीरीज (बीएच सीरीज) कहा जाता है. देखिए पूरी खबर..