चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, किया लैंड माइंस विस्फोट

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के लांजी टोकलो में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है. इसमें दो जवान शहीद हो गये हैं. इसके साथ ही तीन जवान घायल हो गये हैं. इनमें से दो की स्थिति नाजुक है और इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. वहीं, महाराज प्रमाणिक दस्ते के साथ मुठभेड़ जारी है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने इस बात की पुष्टि की है.

By ArvindKumar Singh | March 4, 2021 2:29 PM

चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, किया लैंड माइंस विस्फोट I chaibasa naxalite incident