Viral Video: बस एक धमाकेदार फार्ट! गैंडे ने ऐसी तरकीब से सिखाया तेंदुए को सबक, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगल से जुड़ा एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है जिसे देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. यह वीडियो है एक गैंडा और एक तेज-तर्रार तेंदुए का, जिसमें गैंडे ने एक अनोखे तरीके से तेंदुए को ऐसा सबक सिखाया जो वह जिंदगी भर नहीं भूलेगा.
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ गैंडे पर हमला कर देता है और भागते हुए गैंडे की पूंछ को अपने मजबूत जबड़े से जकड़ लेता है. अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे गैंडे ने अचानक रुककर एक ऐसा दांव खेला जिसकी तेंदुए को जरा भी उम्मीद नहीं थी. गैंडे ने तेजी से फार्ट (गैस) किया, जिससे हरे रंग का पदार्थ सीधा तेंदुए पर पड़ा और वह दूर जा गिरा. बेचारा तेंदुआ कुछ देर के लिए जमीन पर बेसुध पड़ा रहा. इस मौके का फायदा उठाकर गैंडा वहां से भाग निकला.
हंस-हंसकर यूजर का बुरा हाल
worldwidereel.io नाम के यूजर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि यह हमला तेंदुआ कभी नहीं भूल पाएगा.
