Digital Strike लगातार: इस बार 43 मोबाइल Apps पर वार, सरकार का Alibaba ग्रुप पर भी प्रहार

Chinese App Ban: देश की मोदी सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस बार मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 8:14 PM

केंद्र की Narendra Modi सरकार ने China के 43 Mobile App को किया Ban | Prabhat Khabar

Chinese Apps Ban: मोदी सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस बार मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने देश की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता का हवाला देते हुए कार्रवाई की है. सरकार के एप बैन करने के फैसले में स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग, डिलीवरी, डेटिंग, चैट, लाइव स्ट्रीमिंग, शॉर्ट वीडियो मेकिंग, ट्रक एंड ड्राइवर एग्रीगेटर लालमूव जैसे एप शामिल हैं. इस बार सरकार ने सपोर्टिंग एप्स को बैन करने का निर्णय लिया है. कई एप्स बेहद पॉपुलर हैं तो कई को खासी लोकप्रियता नहीं मिली हुई है. बैन एप्स को सिर्फ प्ले स्टोर से हटाया जाएगा या पूरी तरह बैन किया जाएगा इसका खुलासा नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version