Viral Video : बाप–बेटी को इस तरह बाइक पर देखकर भड़के सोशल मीडिया यूजर

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बाप और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की अपने पिता से पूरी बाइक सवारी के दौरान बातें करती नजर आती है. पिता ने हेलमेट पहना हुआ है, लेकिन बच्ची के सिर पर हेलमेट नहीं है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 22, 2025 12:50 PM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी छोटी बेटी को आगे बैठाकर बाइक चला रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची सामने देखने के बजाय पिता की ओर मुंह करके बैठी है. पूरे सफर में वह पिता से बातें करती नजर आती है. वीडियो में पिता ने हेलमेट पहना है, लेकिन बच्ची ने नहीं, जिससे लोगों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

बच्ची की जान जोखिम में डाल रहा है पिता

वीडियो को ‘Woke Eminent’ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया– पिता और बेटी की सवारी पहली नजर में अच्छी लग सकती है, लेकिन वह खुद और बच्ची की जान जोखिम में डाल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाइक चलाते समय उसका ध्यान भटक रहा है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : एक ब्रेक और थार की छत से लड़के जमीन पर गिरे धड़ाम

सोशल मीडिया यूजर क्या कह रहे हैं वीडियो को देखकर?

सोशल मीडिया पर कई यूजर ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया. एक यूज़र ने लिखा कि यह साफ तौर पर गलत और जोखिम भरा है और शख्स को समझाया जाना चाहिए. दूसरे ने कहा कि वह बच्ची की जान खतरे में डाल रहा है, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना और उलटी दिशा में बैठी है. दुर्घटना होने पर गंभीर चोट लग सकती है. दुख की बात है कि पिता को इसका एहसास भी नहीं है.