Mahakumbh 2025: Patna Junction पर भारी बवाल, यात्रियों को देख गायब हुए अधिकारी, Gaya में भी तोड़फोड़!
Mahakumbh में अमृत स्नान को लेकर पटना से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर जंक्शन समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है.भीड़ के कारण कई लोग रिजर्वेशन रहने के बावजूद भी ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए.
By RajeshKumar Ojha |
January 28, 2025 8:10 PM
Mahakumbh 2025 मौनी अमावस्या में प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान जाने के लिए पिछले दो दिनों से पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर जंक्शन समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को भी पटना जंक्शन पर तय क्षमता से दोगुने से अधिक यात्री पहुंच गये. प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच व छह नंबर पर जबरदस्त भीड़ जुट गयी. भीड़ इतनी थी कि यात्री ट्रेन में नहीं घुस पाये. जंक्शन से होकर प्रयागराज जाने वाली विक्रमशिला, पूर्वा, मगध, संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनों में यात्री स्लीपर में नहीं घुस पाये. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों की ट्रेन तो टिकट रहने के बाद भी छूट गई.