Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 11 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जेके में 8.99, झारखंड में 11.74, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

By Abhishek Anand | May 25, 2024 11:18 AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting : छठे चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 11% मतदान #votinglive

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है.

आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जेके में 8.99, झारखंड में 11.74, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version