Viral Video : ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर दे रहा है ये छोटा बच्चा, वीडियो आप भी देखें

Viral Video : एक छोटे बच्चे का ‘जनाब-ए-आली’ गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 18, 2025 9:38 AM

Viral Video : ओडिशा के कटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटा बच्चा अपने शिक्षकों और दोस्तों के सामने दिल खोलकर डांस करता नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह क्लिप बदमबाड़ी के एक अपर प्राइमरी स्कूल में शूट की गई जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब इस वीडियो को यूजर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. वीडियो में बच्चे के सामने बेंच पर बैठे शिक्षक मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जबकि बच्चा ऋतिक रोशन की फिल्म War 2 के लोकप्रिय गाने ‘जनाब-ए-आली’ पर शानदार डांस करता दिख रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

वीडियो में नजर आ रहा है कि जब बच्चा गाने पर थिरकता है, तो उसके दोस्त जोर-जोर से चीयर करते हैं. कुछ बच्चे गुनगुनाते हुए उसे और उत्साहित करते हैं. वह बेहद आत्मविश्वास के साथ आसानी से हुक स्टेप्स करता है, जिसे देखकर सभी खुश हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इस बच्चे का डांस देखकर लोग पूरी तरह दीवाने हो गए. एक यूजर ने लिखा, “मेरे जीवन में भी इतना कॉन्फिडेंस चाहिए,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “बहुत अच्छा डांस किया बेटा.” कमेंट सेक्शन दिल वाले इमोजी और तारीफों से भर गया, हर कोई बच्चे की प्रतिभा और आत्मविश्वास की प्रशंसा करता नजर आया.