पटाखों से देश में दमघोंटू हुई हवा, दिल्ली, पंजाब से लेकर बिहार, झारखंड तक प्रदूषण का प्रहार

भारत में दिवाली के बाद प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में प्रदूषण कोई आज की समस्या नहीं है. लेकिन हां दिवाली में पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी ने इन राज्यों की हवा को दमघोंटू जरुर बना दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 5:04 PM

पटाखों से देश में दमघोंटू हुई हवा, दिल्ली, पंजाब से लेकर बिहार, झारखंड तक प्रदूषण का प्रहार

भारत में दिवाली के बाद प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में प्रदूषण कोई आज की समस्या नहीं है. लेकिन हां दिवाली में पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी ने इन राज्यों की हवा को दमघोंटू जरुर बना दिया है. दरअसल दिवाली के बाद से उत्तर भारत के कई शहर धुंध की मोटी चादर से लिपट गए हैं. जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की जैसी बड़ी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ा रहा है. प्रदूषण का प्रहार सबसे ज्यादा दिल्ली में देखी गई है. आसपास के क्षेत्रों में पराली जलने और दिवाली के मौके पर जमकर पटाखे फोड़ने के कारण इस बार दिल्ली में पिछले पांच सालों में सबसे अधिक प्रदूषण देखने को मिला. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version