Haridwar Kumbh 2021: हिंदू धर्म में कुंभ स्नान का खास महत्व, समस्त पापों से मुक्ति, हरिद्वार कुंभ में क्या है खास?

Kumbha Mela 2021: हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला में आने के लिए कुछ नियमों को मानना होगा. इस साल कुंभ मेला 11वें साल बाद पड़ रहा है. इस साल 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2021 3:14 PM

Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार में लगने वाले कुंभ में क्या है खास? | Prabhat Khabar

Kumbha Mela 2021: हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला में आने के लिए कुछ नियमों को मानना होगा. इस साल कुंभ मेला 11वें साल बाद पड़ रहा है. इस साल 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान होगा. हिंदू धर्म में कुंभ स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. कुंभ में स्नान से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. कुंभ स्नान से मोक्ष के साथ ही पितरों को शांति मिलती है. कुंभ मेला का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर होता है. कुंभ के आयोजन में सूर्य और देव गुरु बृहस्पति की खास भूमिका मानी जाती है.

Next Article

Exit mobile version