86 साल बाद कोसी-मिथिला का मिलन, कोसी महासेतु का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

करीब 86 साल के बाद कोसी और मिथिला के लोगों का सपना सच होने जा रहा है. कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेन का ट्रायल सफल होने के बाद अब जल्द ही ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. कोसी महासेतु के साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलखंड का उद्घाटन 18 सितंबर को होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी महासेतु का उद्घाटन करने वाले हैं. हालांकि, ऐसी भी खबरें आ रही है कि महासेतु का उद्घाटन 15 सितंबर को हो सकता है. इसके साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जायेगी. दरअसल, कोसी महासेतु रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी रेलवे ने पहले ही दे दी है. कोसी महासेतु पुल पर ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. इस रेलखंड पर ट्रायल भी लिया जा चुका है. खास बात यह है कि 1.9 किमी महासेतु का शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उस समय इस पुल की लागत 323.41 करोड़ थी. समय बढ़ने के साथ ही पुल की लागत बढ़कर 516.02 करोड़ रुपए हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2020 4:43 PM

Kosi Mahasetu: 86 साल बाद Kosi-Mithila का मिलन, 18 सितंबर PM Modi करेंगे उद्घाटन | Prabhat Khabar

करीब 86 साल के बाद कोसी और मिथिला के लोगों का सपना सच होने जा रहा है. कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेन का ट्रायल सफल होने के बाद अब जल्द ही ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. कोसी महासेतु के साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलखंड का उद्घाटन 18 सितंबर को होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी महासेतु का उद्घाटन करने वाले हैं. हालांकि, ऐसी भी खबरें आ रही है कि महासेतु का उद्घाटन 15 सितंबर को हो सकता है. इसके साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जायेगी. दरअसल, कोसी महासेतु रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी रेलवे ने पहले ही दे दी है. कोसी महासेतु पुल पर ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. इस रेलखंड पर ट्रायल भी लिया जा चुका है. खास बात यह है कि 1.9 किमी महासेतु का शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उस समय इस पुल की लागत 323.41 करोड़ थी. समय बढ़ने के साथ ही पुल की लागत बढ़कर 516.02 करोड़ रुपए हो गई.

Next Article

Exit mobile version