भांग की बर्फी की है अलग बात, गुझिया से लेकर मालपुआ, जानिए आपके शहर में इस होली मिठाईयों में क्या है खास

होली की खुमारी में शहर में मिठाईयों की खास वैराइटी से शहर के बाजार भरे हुए है. भांग की बर्फी इस बार खास है तो वहीं, गुझिया और माल पुआ की अलग- अलग वेराइटी लोगों को लुभा रही है. हालांकि कोरोना को लेकर बाजार में इस बार डिमांड कम है, लेकिन फिर भी लोग खुलकर होली में अलग अलग वेराइटी के मिठाईयों को एन्जॉय कर रहे है.

By Contributor | March 28, 2021 6:00 AM

भांग की बर्फी की है अलग बात,  गुझिया से लेकर मालपुआ, जानिए आपके शहर में इस होली  में क्या है खास

होली की खुमारी में शहर में मिठाईयों की खास वैराइटी से शहर के बाजार भरे हुए है. भांग की बर्फी इस बार खास है तो वहीं, गुझिया और माल पुआ की अलग- अलग वेराइटी लोगों को लुभा रही है. हालांकि कोरोना को लेकर बाजार में इस बार डिमांड कम है, लेकिन फिर भी लोग खुलकर होली में अलग अलग वेराइटी के मिठाईयों को एन्जॉय कर रहे है. तो आइए जानते हैं कि होली में क्या कुछ खास है शहर के बड़े दुकानों में..इसके साथ ही जानते है कि मिठाईयों के डिमांड पर कोरोना का कितना असर हुआ है.