Glacier burst: जानिए ग्लेशियर क्यों टूटा, क्या होते हैं ग्लेशियर, ग्लेशियर बाढ़ आने का क्या है कारण ?

Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) में रविवार सुबह 10 बजे के करीब ग्लेशियर फटने (Glacier) से भारी तबाही हुई है. जिसके कारण धौलीगंगा नदी (Dhauli River)में बाढ़ (Flood)आ गई है. पानी तेजी से आस पास इलाकों में फैल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) जारी है और 202 से ज्यादा लोग लापता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 15 के पार पहुंच चुका है. इस हादसे में कई प्रोजेक्ट और परियोजनाओं का भारी नुकसान पहुंचा है. जानिए क्या होते हैं ग्लेशियर और क्यों टूटा ग्लेशियर? देखें वीडियो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 9:33 PM

Glacier burst: जानिए ग्लेशियर क्यों टूटा, क्या होते हैं ग्लेशियर? |Prabhat Khabar

Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) में रविवार सुबह 10 बजे के करीब ग्लेशियर फटने (Glacier burst) से भारी तबाही हुई है. जिसके कारण धौलीगंगा नदी(Dhauli River)में बाढ़ (Flood)आ गई है. पानी तेजी से आस पास इलाकों में फैल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) जारी है और 202 से ज्यादा लोग लापता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 15 के पार पहुंच चुका है. इस हादसे में कई प्रोजेक्ट और परियोजनाओं का भारी नुकसान पहुंचा है. जानिए क्या होते हैं ग्लेशियर और क्यों टूटा ग्लेशियर? देखें वीडियो.

Next Article

Exit mobile version