Video : जानिए बजट में सरकार का जॉब पर फोकस

हर युवा यही जानना चाह रहा है कि इस आम बजट में उनके लिए रोजगार के क्या ऑप्शन मिलेंगें

By Raj Lakshmi | February 2, 2023 11:21 AM

जानिए बजट में जॉब पर है सरकार का फोकस

केंद्र सरकार ने आम बजट 2023 की घोषण कर दी है. इस घोषणा के साथ ही आम लोगों की उम्मीदें भी जाग चुकी है. हर युवा यही जानना चाह रहा है कि इस आम बजट में उनके लिए रोजगार के क्या ऑप्शन मिलेंगें. ऐसे में हमने बात की अमित निगम से जो कि पर्सनल एडवाईजर है और समझा कि आखिर रोजगार के लिए सरकार ने इस बजट में क्या ऑप्शन दिया है.

Next Article

Exit mobile version