लखनऊ में करवा चौथ की धूम, डांडिया की धुन पर महिलाओं का डांस, कई कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान पार्टी में करवा क्वीन, बेस्ट लोग जैसे कंपीटिशन हुए. वहीं, महिलाओं ने जमकर फोटोशूट भी कराया और सेल्फी भी ली. देखिए हमारी खास पेशकश.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 3:12 PM

News: Lucknow में Dandiya और Karva Chauth कार्यक्रम में महिलाओं ने की खूब मस्ती | Prabhat Khabar

UP News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे में करवा चौथ पार्टी और डांडिया रास का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं ने पार्टी की. टीम के अनुसार वेशभूषा और ज्वेलरी पर खास ध्यान दिया गया. इस दौरान पार्टी में करवा क्वीन, बेस्ट लोग जैसे कंपीटिशन हुए. वहीं, महिलाओं ने जमकर फोटोशूट भी कराया और सेल्फी भी ली. देखिए हमारी खास पेशकश.