‘क्वीन’ से लेकर ‘लक्ष्मीबाई’ तक का सफर, कंगना रनौत की रही है ‘पंगा’ लेने की पुरानी फितरत

कुछ दिनों से महाराष्ट्र का सियासी तापमान में फिल्मी स्टार्स की इंट्री हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत केस में किरकिरी कराने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कंगना रनौत के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी का शिकार हो चुकी है. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार कंगना रनौत पर हमले कर रहे हैं. दूसरी तरफ कंगना हैं जो हर हमले का अपने हिसाब से जवाब दे रही हैं. रविवार को कंगना रनौत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. मुंबई में अपने ऑफिस पर बीएमसी के बाद कंगना रनौत भड़की हुई हैं. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कंगना ने अपने खिलाफ जारी कार्रवाई की जानकारी दी. खास बात यह रही कंगना के हाथ में कमल के फूल को देखकर सियासी मतलब भी साधे जा रहे हैं. कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी फिल्म रिलीज हो या नहीं. कंगना की एक-एक बात पर राजनीति जरूर होती है. फिलहाल सुशांत सिंह केस में कंगना के बयान के बाद शिवसेना से उनकी कड़वाहट हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2020 11:58 AM

Queen To Laxmibai | Kangana Ranaut Bollywood Life | Maharashtra Uddhav Government | Prabhat Khabar

कुछ दिनों से महाराष्ट्र का सियासी तापमान में फिल्मी स्टार्स की इंट्री हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत केस में किरकिरी कराने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कंगना रनौत के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी की शिकार हो चुकी है. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार कंगना रनौत पर हमले कर रहे हैं. दूसरी तरफ कंगना हैं जो हर हमले का अपने हिसाब से जवाब दे रही हैं. रविवार को कंगना रनौत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. मुंबई में अपने ऑफिस पर बीएमसी के बाद कंगना रनौत भड़की हुई हैं. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कंगना ने अपने खिलाफ जारी कार्रवाई की जानकारी दी. खास बात यह रही कंगना के हाथ में कमल के फूल को देखकर सियासी मतलब भी साधे जा रहे हैं. कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी फिल्म रिलीज हो या नहीं. कंगना की एक-एक बात पर राजनीति जरूर होती है. फिलहाल सुशांत सिंह केस में कंगना के बयान के बाद शिवसेना से उनकी कड़वाहट हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version