झारखंड में स्कूल-कॉलेज, जिम, पार्क बंद, बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हेमंत सरकार की नयी गाइडलाइन, जानें क्या खुला, क्या बंद

झारखंड में कोरोना का मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में एक ही दिन 1264 नये संक्रमित मिले हैं. इस साल का ये एक दिन का सबसे अधिक केस है. वहीं, रांची में दो, गिरिडीह और गुमला में एक-एक कुल चार मरीजों की मौत हो गयी है. राजधानी रांची से मंगलवार को 539 और पूर्वी सिंहभूम से 191 नये संक्रमित मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 3:18 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हेमंत सरकार की नयी गाइडलाइन, जानें क्या खुला, क्या बंद I  New Guidelines

झारखंड में कोरोना का मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में एक ही दिन 1264 नये संक्रमित मिले हैं. इस साल का ये एक दिन का सबसे अधिक केस है. वहीं, रांची में दो, गिरिडीह और गुमला में एक-एक कुल चार मरीजों की मौत हो गयी है. राजधानी रांची से मंगलवार को 539 और पूर्वी सिंहभूम से 191 नये संक्रमित मिले हैं. आइए जानते हैं हेमंत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्या क्या गाइडलाइन जारी किए हैं.

Next Article

Exit mobile version