झारखंड बोर्ड : आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट ने तोड़े कई रिकार्ड

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम हम सभी के सामने हैं. झारखंड के कई जिलों से छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी है, खास बात यह है कि टॉप टेन में सिर्फ दस छात्र नहीं कुल 48 छात्र हैं जिसमें 40 लड़कियां हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 2:26 PM

झारखंड बोर्ड : आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट ने तोड़े कई रिकार्ड

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम हम सभी के सामने हैं. झारखंड के कई जिलों से छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी है, खास बात यह है कि टॉप टेन में सिर्फ दस छात्र नहीं कुल 48 छात्र हैं जिसमें 40 लड़कियां हैं.

इस रिजल्ट ने कई रिकार्ड तोड़ दिये हैं,दोनों संकाय में पास हुए प्रथम श्रेणी के आंकड़े के साथ- साथ पास करने वाले छात्रों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इंटर आर्ट्स के टॉपर में कुल 20 छात्र हैं इनमें 16 छात्राएं शामिल हैं वहीं कॉमर्स में 28 विद्यार्थी टॉप टेन में हैं जिनमें 24 छात्राएं शामिल हैं. ऑटर्स और कॉमर्स रिजल्ट में जिला के परफॉर्मेंस की बात करें तो आटर्स में खूंटी जिला सबसे आगे हैं.

यहां का रिजल्ट 99.27 फीसदी रहा है. वहीं कॉमर्स में जामताड़ा आगे है. यहां का रिजल्ट 98.18 फीसदी है. ऑटर्स में टॉप पांच जिलों की बात करें तो खूंटी के बाद लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग और गुमला शामिल है. वहीं कॉमर्स के शीर्ष पांच जिले में जामताड़ा, लोहरदगा लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version