IPL 2020: कोरोना वायरस संकट के बीच खेले जाने वाले फटाफट क्रिकेट में संक्रमण से बड़ी चुनौती क्या है?

आखिरकार आईपीएल शुरू होने जा रहा है. विदेशी सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच टूर्नामेंट की धाकड़ टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रही है. इस बार कोरोना संकट के बीच ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. जबकि, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बायो-बबल समेत तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. यूएई के तीन शहरों अबू धाबी, शारजाह और दुबई में होने जा रहे आईपीएल के सारे मैचों को लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रखी गई है. तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के संकट में खेले जा रहे आईपीएल में कोरोना से भी कई बड़े संकट हैं. आईपीएल के मैच यूएई के तीन शहर में खेले जा रहे हैं. तीनों शहरों की गर्मी और नमी खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली है. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है. स्टेडियम के चारों तरफ रेत के मैदान भी गर्मी बढ़ाने का काम करते रहते हैं. इस परिस्थिति में खिलाड़ियों के लिए मैच खेलना किसी चैलेंज से कम नहीं है. खास बात यह है कि शारजाह, अबुधाबी और दुबई समुद्र किनारे बसे हैं. इसके कारण तीनों शहरों के स्टेडिटम में काफी गर्मी की आशंका बनी रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 12:55 PM

IPL 2020: Coronavirus संकट के बीच हो रहे मैच में संक्रमण से बड़ी चुनौती क्या है? | Prabhat Khabar

आखिरकार आईपीएल शुरू होने जा रहा है. विदेशी सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच टूर्नामेंट की धाकड़ टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रही है. इस बार कोरोना संकट के बीच ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. जबकि, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बायो-बबल समेत तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. यूएई के तीन शहरों अबू धाबी, शारजाह और दुबई में होने जा रहे आईपीएल के सारे मैचों को लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रखी गई है. तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के संकट में खेले जा रहे आईपीएल में कोरोना से भी कई बड़े संकट हैं. आईपीएल के मैच यूएई के तीन शहर में खेले जा रहे हैं. तीनों शहरों की गर्मी और नमी खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली है. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है. स्टेडियम के चारों तरफ रेत के मैदान भी गर्मी बढ़ाने का काम करते रहते हैं. इस परिस्थिति में खिलाड़ियों के लिए मैच खेलना किसी चैलेंज से कम नहीं है. खास बात यह है कि शारजाह, अबुधाबी और दुबई समुद्र किनारे बसे हैं. इसके कारण तीनों शहरों के स्टेडिटम में काफी गर्मी की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version