IPL 2020: डॉक्टर की सलाह दरकिनार करके IPL के ‘सुपरमैन’ बनने वाले निकोलस पूरन की कहानी जानते हैं आप?

कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 13वां सीजन जारी है. अब तक आईपीएल के दस मैच खेले जा चुके हैं. इन 10 मैचों में वो करीब-करीब वो सारा रोमांच दिख चुका है. जिस कारण आईपीएल दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग बनता है. बात चाहे सेंचुरी की हो, सुपर ओवर की, ताबड़तोड़ बैटिंग की या फिर जबरदस्त फील्डिंग की, आईपीएल में सबकुछ दिख रहा है. आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के 8वें मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया है. इस खिलाड़ी की क्रिकेट के दिग्‍गज भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कभी डॉक्टर ने निकोलस के दोबारा नहीं खेलने की बात कही थी और आज निकोलस आईपीएल ‘सुपरमैन’ बन चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 3:49 PM

IPL 2020: डॉक्टर को गलत साबित करने वाले IPL के ‘सुपरमैन’ Nicholas Pooran की कहानी | Prabhat Khabar

कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 13वां सीजन जारी है. अब तक आईपीएल के दस मैच खेले जा चुके हैं. इन 10 मैचों में वो करीब-करीब वो सारा रोमांच दिख चुका है. जिस कारण आईपीएल दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग बनता है. बात चाहे सेंचुरी की हो, सुपर ओवर की, ताबड़तोड़ बैटिंग की या फिर जबरदस्त फील्डिंग की, आईपीएल में सबकुछ दिख रहा है. आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के 8वें मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया है. इस खिलाड़ी की क्रिकेट के दिग्‍गज भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कभी डॉक्टर ने निकोलस के दोबारा नहीं खेलने की बात कही थी और आज निकोलस आईपीएल ‘सुपरमैन’ बन चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version