Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर महाकुंभ जाने निकली लड़कियां, वीडियो वायरल

Viral Video: महाकुंभ मे जाने के लिए ट्रेन के भीड़ से बचने के लिए लड़कियों के ग्रुप ने निकाला अनोखा तरीका. ट्रेन के बाथरूम में छिपकर महाकुंभ जाने निकलीं, वीडियो हुआ वायरल

By Neha Kumari | February 9, 2025 10:21 AM

Viral Video: एक बड़ा ही अजीबो-गरीब वीडियो महाकुंभ से सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लगभग 2-3  लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन के टॉयलेट में घुसकर प्रयागराज जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने और टिकट न मिलने के कारण उन्होंने सफर का यह अनोखा तरीका अपनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियों का ग्रुप किसी तरह खुद को टॉयलेट में एडजस्ट करती है और बड़े ही मजाकिया अंदाज में हंसते हुए अपने इस ट्रेन के अनुभव को वीडियो में बताती है. ग्रुप में से एक लड़की इस पूरी घटना का वीडियो हंसते हुए बनाती देखी जा रही है. बंगला भाषा में बोलती हुई लड़की अपने दोस्तों को दिखाती है. साथ ही अपने दोस्तों को दरवाजा खोलने से मना करती हुई, बाहर बहुत भीड़ है बताती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लड़कियों के इस अनोखे एडवेंचर की प्रशंसा की है, तो कई लोगों ने इसे सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कहा है. इस वीडियो को आप देख सकते है@mammam5645 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर.

यह भी पढ़े: Viral Video: रशियन गर्ल को गोद में बिठाकर कार चला रहे युवक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, देखें पुलिस के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा

यह भी पढ़े: Viral Video: महाकुंभ में साधु बाबा ने थामा बैट, किया चौकों और छक्कों की बरसात