Video: Gen z talk show जानें क्या है GEN Z, रांची की इस पीढ़ी से खास बातचीत

Gen z talk show: आप किसी कॉफी शॉप में हों या किसी रेस्टोरेंट में और कुछ जनरेशन Z के युवा आपस में बातें कर रहे हों... लेकिन उनकी कुछ बातें आपकी पल्ले न पड़ रही हो. या आप इसे पूरी तरह बकवास मान रहे हों. लेकिन असल में वे शब्द और वाक्यांश अपने आप में पूरी भाषा हैं जिसका इस्तेमाल जनरेशन Z युवा एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए करते हैं.

By Neha Singh | March 24, 2024 10:31 AM
Ranchi के Gen Z को कितना जानते हैं आप? बातें सुनकर हो जाएंगे हैरान!
Gen z talk show

Gen z talk show: साल 1997 से लेकर साल 2012 के दौरान जो शख्स दुनिया में आए उनमें विविधताओं के बावजूद कुछ समानता देखी जा सकती है, जो उनको अन्य पीढ़ियों के मुकाबले खास बनाता है. यह पीढ़ी बेहद नई और ग्लोबलाइज्ड पीढ़ी है. इनका नज़रिया, सोचने समझने का तौर तरीका बिल्कुल जुदा है. यहां तक कि इस खासियत की परछाई आप उनकी बातचीत में भी तलाश सकते हैं. इस पीढ़ी का लाइफ स्टाइल, तौर तरीके बोलचाल सब बिल्कुल अलहदा है. दरअसल, इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में पैदा हुई यह पीढ़ी काफी एडवांस है.
लिहाज़ा इस पीढ़ी और इससे पहले की पीढ़ियों में काफी अंतर है…. खैर इस अंतर की बात को हम अक्सर सुनते हैं, लेकिन क्या हमने इस अंतर को करीब से समझने की कोशिश की है? इसे समझना बेहद दिलचस्प हो सकता है. ऐसे में Gen Z को समझने के लिए इनसे बातचीत जरूरी हो जाती है.

Also Read: JEE Mains 2024: जल्द जारी हो सकता है अप्रैल सेशन की परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Also Read: Bihar Board 12th results : इंटर परीक्षा में सब्जी बेचने वाले का बेटा बना टॉपर, गोपालगंज के दो सगे भाइयों ने लहराया परचम

Next Article

Exit mobile version