पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहें. दिल्ली के एम्स में रविवार को उनका निधन हो गया. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के आइसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. दो दिनों से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. बिहार की राजनीति में ‘रघुवंश बाबू’ के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह के गुजरने के बाद एक बड़ा खालीपन आ गया है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है. कुछ दिनों पहले ही आइसीयू से ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल से इस्‍तीफा देने का अपना पत्र जारी किया था. बिहार चुनाव से पहले आरजेडी से इस्तीफा देने वाले रघुवंश बाबू के फैसले से पार्टी को बड़ा झटका लगा. रघुवंश बाबू तीन दशक से ज्यादा समय तक लालू प्रसाद यादव के साथ जुड़े रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2020 2:42 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री Raghuvansh Prasad Singh का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस | Prabhat Khabar

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहें. दिल्ली के एम्स में रविवार को उनका निधन हो गया. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के आइसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. दो दिनों से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. बिहार की राजनीति में ‘रघुवंश बाबू’ के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह के गुजरने के बाद एक बड़ा खालीपन आ गया है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है. कुछ दिनों पहले ही आइसीयू से ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल से इस्‍तीफा देने का अपना पत्र जारी किया था. बिहार चुनाव से पहले आरजेडी से इस्तीफा देने वाले रघुवंश बाबू के फैसले से पार्टी को बड़ा झटका लगा. रघुवंश बाबू तीन दशक से ज्यादा समय तक लालू प्रसाद यादव के साथ जुड़े रहे थे.

Next Article

Exit mobile version