नहीं रहें BJP के पूर्व सांसद और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, कोरोना से जंग हारी, नहीं मिला पार्टी का साथ

Coronavirus in Jharkhand : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सह पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का निधन हो गया. वो 57 साल के थे. गुरुवार रात 2:10 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. यहां बता दें कि बीते 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल जमशेदपुर में दाखिल कराया गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन वो इंजेक्शन उन्हें नहीं मिल रही थी. जिसके बाद बहरागोड़ा विधायक कुणाल सारंगी ने ट्वीट कर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2021 3:51 PM

Corona से जंग हार गये Jharkhand के पूर्व सांसद और पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष Laxman Gilua

Coronavirus in Jharkhand : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सह पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का निधन हो गया. वो 57 साल के थे. गुरुवार रात 2:10 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. यहां बता दें कि बीते 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल जमशेदपुर में दाखिल कराया गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन वो इंजेक्शन उन्हें नहीं मिल रही थी. जिसके बाद बहरागोड़ा विधायक कुणाल सारंगी ने ट्वीट कर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की.