UP News: कानपुर में रेलवे केबिन में अजगर, तमाशबीनों की लगी भीड़, देर तक चला रेस्क्यू

वन विभाग की टीम को देर होने पर स्थानीय लोगों ने खुद अजगर को निकालने की कोशिश तेज की. मगर, अजगर को निकालने में सफलता नहीं मिली. वहीं, गेटमैन ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन, खबर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 2:16 PM

UP News: Kanpur के Railway Cabin में मिला Python, लोग बने रहे तमाशबीन | Prabhat Khabar

Kanpur Python Video: कानपुर के लखनऊ फाटक में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने वाले केबिन में बुधवार की देर रात हड़कंप मच गया. केबिन में अजगर के घुसने से खलबली मच गई. आनन-फानन में वन विभाग को अजगर की मौजूदगी की सूचना दी गई. वन विभाग की टीम को देर होने पर स्थानीय लोगों ने खुद अजगर को निकालने की कोशिश तेज की. मगर, अजगर को निकालने में सफलता नहीं मिली. वहीं, गेटमैन ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन, खबर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आए.

Next Article

Exit mobile version