JSSC CGL Result: जेएसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट, 1932 अभ्यर्थी सफल
JSSC CGL Result: झारखंड हाइकोर्ट ने 3 दिसंबर को प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग को सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित करने व राज्य सरकार को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था. हाइकोर्ट के उक्त आदेश के आलोक में जेएसएससी ने परीक्षाफल प्रकाशित किया है.
Table of Contents
JSSC CGL Result: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है. कुल 1932 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए सफल घोषित किया गया है.
वर्ष 2023 में 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हुई थी चयन प्रक्रिया
वर्ष 2023 में जेएसएससी ने विभिन्न विभागों के लिए 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की थी. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए 847, कनीय सचिवालय सहायक पद के लिए 293, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 170, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए सिर्फ चार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 249 तथा अंचल निरीक्षक सह कानूनगो पद के लिए 178 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
हाइकोर्ट के आदेश पर जेएसएससी ने जारी किया रिजल्ट
झारखंड हाइकोर्ट ने 3 दिसंबर को प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग को सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित करने व राज्य सरकार को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था. हाइकोर्ट के उक्त आदेश के आलोक में जेएसएससी ने परीक्षाफल प्रकाशित किया है.
JSSC CGL Result 2025: वेबसाइट पर बाद में जारी होगा रिजल्ट
आयोग ने कहा है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के अंक, कटऑफ और विभागवार रिक्तियों के अनुसार अंतिम सूची छठे चरण की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी. यह जानकारी परिणाम सूची जारी करने के बाद अलग से प्रकाशित की जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10 साल से हो रही है सीजीएल परीक्षा
सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा विगत 10 वर्षों से आयोजित की जा रही है, लेकिन कई कारणों से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती थी. इस बार की परीक्षा में भी कई व्यवधान आये, लेकिन अंतत: सोमवार को परीक्षाफल जारी कर दिया गया. सीजीएल परीक्षा-2023 में 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. उक्त प्रक्रिया से चयनित अभ्यर्थियों की विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी है.
10 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल रोका गया
आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि हाइकोर्ट के आदेश पर एसआइटी की अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक 10 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है. इनके मामले में भविष्य में एसआइटी जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. अंतिम जांच में अन्य सफल अभ्यर्थियों की अनुचित कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. अधियाचित शेष पदों के विरुद्ध परीक्षाफल यथाशीघ्र प्रकाशित किया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज अधूरे, अस्पष्ट या गलत प्रमाण पत्र जमा करने के कारण भी उनका परिणाम अस्थायी रूप से रोका गया है. आयोग ने कहा है कि संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा जरूरी प्रमाण प्रस्तुत करने पर उनके परिणाम में संशोधन संभव है.
कटऑफ सुरक्षित, आयोग फिर से करेगा जांच
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि, मिस-मैच या मॉडरेशन संबंधी गलती पायी जाती है, तो आयोग उसे सुधारने का अधिकार रखता है.
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL Result: प्रभात खबर पोल का नतीजा, 70% ने कहा- जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी हो
