Relationship Tips: कहीं रिलेशनशिप में आपके साथ भी तो नहीं हो रहा खिलवाड़? इन संकेतों से लगाएं सच्चाई का पता
Relationship Tips: कई बार किसी भी व्यक्ति से दिल से पूरी तरह से जुड़ चुके होते हैं लेकिन सामने वाला इंसान हमें गंभीरता से नहीं लेता है. जब ऐसा होता है तो हमारे दिल में तकलीफ होती है और हम कन्फ्यूज भी रहने लगते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो इस बार की तरफ इशारा करते हैं कि आपके साथ इमोशनली खेला जा रहे है.
Relationship Tips: अक्सर जब हम किसी के साथ एक रिश्ते में होते हैं तो हमारा दिल सामने वाले से पूरी तरह से जुड़ चुका होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते में या फिर आसान शब्दों में कहें तो रिलेशनशिप में होने के बावजूद हमारे अंदर एक कन्फ्यूजन की भावना रहती है कि क्या सामने वाला व्यक्ति हमें सच में प्यार करता है या फिर हमारे साथ खिलवाड़ कर रहा है. ये सवाल भले ही छोटा सा हो लेकिन यह एक सवाल है जो हमारे दिल को काफी तकलीफ भी पहुंचाता है. अगर आप भी एक रिलेशनशिप में हैं और आपके दिमाग में भी हमेशा ये कन्फ्यूजन बना रहता है कि क्या वाकई में सामने वाला आपसे प्यार कर रहा है या फिर खिलवाड़ तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको 5 ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि सामने वाला आपसे प्यार नहीं बल्कि खिलवाड़ कर रहा है. तो चलिए इन संकेतों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
जब उनका मन हो तब टेक्स्ट करना
एक्सपर्ट्स बताते हैं जब कोई भी इंसान सच में आपको पसंद करता है तो वह सिर्फ आपसे उस समय बात नहीं करता जब वह बोर हो गया हो या फिर उसे किसी चीज की जरूरत पड़ती है. अगर आपका पार्टनर आपसे खिलवाड़ कर रहा है तो ऐसे में उसके जो मैसेजेस होते हैं वे अचानक या फिर काफी देर-देर से आते हैं. इसके अलावा ही जब आप उनसे कोई बात करना चाहते हैं तो वे इस बात को पूरा किया बिना ही छोड़ देते हैं. केवल इतना ही नहीं, आपको हर वक्त ऐसा लगता है कि आप ही इस रिश्ते को खींच रहे हैं या फिर आप ही ने इसे बचाकर रखा है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
आपके प्लांस कभी सॉलिड महसूस नहीं होते
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब कोई भी व्यक्ति आपको लेकर सीरियस होता है तो आपके साथ चीजों को लेकर प्लान्स बनाता है. इसके विपरीत जब कोई आपसे खिलवाड़ कर रहा होता है तो हर बात और प्लान को यह कहकर टाल देता है कि ‘देखते हैं’, ‘मैं तुम्हें बता दूंगा’ या फिर ‘शायद’. इसके अलावा जिस दिन आप दोनों का यह प्लान पूरा होने वाला होता है उसी दिन अचानक से सामने वाला व्यक्ति गायब हो जाता है.
अंदर से थका हुआ महसूस होना
जब आप दोनों का रिश्ता हेल्दी और बिलकुल प्योर होता है तो आपको अंदर से एक गर्माहट का एहसास होता है और साथ ही चीजें आसान और मजेदार लगने लगती हैं. इसके ठीक विपरीत जब आपके साथ खिलवाड़ हो रहा होता है तो आप अंदर से इमोशनली बिलकुल थका हुआ महसूस करते हैं. आपको हर एक चीज के बारे में हद से ज्यादा सोचना पड़ता है चाहे वह सामने वाले की बातें हों, टेक्स्ट हो या फिर उसकी चुप्पी.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल
वे आपको अपने सोशल सर्कल से दूर रखते हैं
जब कोई आपको लेकर के सच में सीरियस होता है तो वह आपको अपने करीबी लोगों से जरूर मिलाता है. वहीं, जब कोई आपके साथ टाइम पास या फिर खिलवाड़ करता है तो आपको सामने वाले के बारे में कुछ भी पता नहीं होता. आपको कभी भी यह पता नहीं चलता कि सामने वाले के दोस्त कौन हैं या फिर उसके परिवार में कौन-कौन लोग हैं.
आपको अंदर से होता है महसूस
यह एक ऐसा संकेत है जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आपको कुछ अटपटा लग रहा है तो संभावना है कि वाकई में कुछ गड़बड़ है. अगर आपको बार-बार किसी के जीवन में अपनी एहमियत का अंदाजा लगाना पड़ रहा है या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि क्या आप सच में काफी ज्यादा कर रहे हैं तो संभावना है कि सामने वाला आपसे खिलवाड़ कर रहा.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: किन लड़को की पत्नियां जीवन में रहती हैं सबसे ज्यादा खुश? जान गए तो बनेंगे बेस्ट हस्बैंड
