Gond Laddu Price: जाड़े में कहां मिलेंगे गोंद के लड्डू, कितना देना पड़ेगा पैसा?
Gond Laddu Price: जाड़े में खूब पसंद किए जाने वाले गोंद के लड्डू उत्तर भारत में बड़ी डिमांड में रहते हैं. यह लड्डू अमेजन, फ्लिपकार्ट, नुस्खा किचेन, छप्पन भोग और बीकानेरवाला जैसे कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. कीमत ब्रांड और वजन के अनुसार लगभग 205 रुपये से 1103 रुपये प्रति किलो तक रहती है. सर्दियों में शरीर को गर्म रखने, ताकत बढ़ाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने और प्रसव बाद रिकवरी में गोंद के लड्डू बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.
Gond Laddu Price: जाड़े के दिनों में गोंद के लड्डू सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं. गोंद के लड्डू जाड़े के मौसम में शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ आदमी को ताकतवर भी बनाता है. उत्तर और पूर्वी भारत खासकर, बिहार, झारखंड उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में यह लड्डू खूब बिकता है. गोंद के लड्डू की डिमांड घरेलू इस्तेमाल के लिए तो होती है, लेकिन लोग गिफ्ट देने के लिए और प्रसव के बाद जच्चा को खिलाने के लिए भी इसे खरीदते हैं. यह लड्डू लोकल मिठाई की दुकानों में मिलने के साथ ही ऑनलाइन भी मिल जाता है. आइए, जानते हैं कि अगर आपको गोंद का लड्डू ऑनलाइन खरीदना हो, तो कहां मिलेगा और इसके लिए कितने पैसे देने होंगे?
ऑनलाइन कहां मिलेंगे गोंद के लड्डू
अगर आप गोंद के लड्डू ऑनलाइन खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कई प्लेटफॉर्म पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. इन प्लेटफॉर्म्स में अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी और जोमैटो जैसे पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा कुछ देसी प्लेटफॉर्म भी हैं. इनमें नुस्खा किचेन, छप्पन भोग, मिर्ची डॉट कॉम, दादूज डॉट को डॉट इन, गोविंदम आदि भी शामिल हैं, जहां आपको गोंद के लड्डू आसानी से मिल जाएंगे.
गोंद के लड्डू के लिए कितना लगेगा पैसा
अगर आप ऑनलाइन गोंद के लड्डू को ऑर्डर करने जा रहे हैं, तो नुस्खा किचेन पर यह आपको 999 रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिल जाएगा. एक किलो लड्डू में करीब 30 पीस मिल जाएंगे. इसके अलावा, छप्पन भोग पर 250 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो का डिब्बा मिल जाएगा. इसके लिए आपको 205 रुपये से 820 रुपये तक देने होंगे. मिर्ची डॉट कॉम पर 500 ग्राम का डिब्बा आपको 479 रुपये में मिल जाएगा. बीकानेरवाला पर आपको गोंद का लड्डू 1103 रुपये में एक किलो मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Roti Rice Rate: आम आदमी को बड़ी राहत, वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में जोरदार गिरावट
गोंद के लड्डू के फायदे
जाड़े के दिनों में गोंद के लड्डू से शरीर को कई महत्वपूर्ण लाभ मिलते हैं. यह लड्डू हड्डियों को मजबूत बनाता है और जोड़ों के दर्द में राहत देता है. प्रसव के बाद महिलाओं की रिकवरी, शरीर में ऊर्जा बढ़ाने और कमजोरी दूर करने में यह बेहद प्रभावी माना जाता है. गोंद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और शरीर को गर्माहट प्रदान करता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक वसा, फाइबर और आवश्यक पोषक तत्व संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Online Pickles Prices: कहां मिलता है सबसे सस्ता अचार, जो स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ जेब को देता है राहत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
