Viral Video: हाथी ने सूंड से उड़ाया बारिश जैसा पानी, डॉगी मस्त होकर नहाता रहा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो तो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन यह वाला वीडियो इसलिए अलग है क्योंकि इसमें मजाक भी है, प्यार भी है और दोनों की दोस्ती भी साफ झलकती है। आइए देकते हैं इस वीडियो को...

By Ankit Anand | December 2, 2025 11:24 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर डेली ऐसी कई वीडियो सामने आती हैं, जिन्हें देखते ही चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान आ जाती है. खासकर जब बात जानवरों की हो तो उनकी मासूम हरकतें पल भर में हमारा मूड अच्छा कर देती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक बेहद प्यारा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हाथी और एक छोटे से डॉगी की जबरदस्त बॉन्डिंग और मस्ती साफ नजर आती है. चलिए, आपको भी दिखाते हैं ये दिल खुश कर देने वाला वीडियो…  

हाथी और डॉगी की जुगलबंदी

वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक बड़ा हाथी तालाब के किनारे खड़ा है और अपनी लंबी सूंड से पानी उछालकर उस नन्हे डॉगी पर गिरा रहा है. हाथी का अंदाज ऐसा लगता है जैसे वह डॉगी को बारिश या झरने जैसा मजा दिला रहा हो. हाथी की इस हरकत से डॉगी भी काफी खुश दिखता है.

पानी की बौछारों के बीच वह उछल-कूद करता रहता है, जैसे उसे कोई ‘नेचुरल शावर’ मिल गया हो. वीडियो में उसकी पूंछ लगातार हिलती रहती है, जिससे साफ पता चलता है कि वो इस मस्ती को दिल से एन्जॉय कर रहा है. साथ ही, वो कई बार हाथी को फिर से पानी डालने का इशारा भी करता नजर आता है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स

दोनों जानवरों के बीच की ये मासूम दोस्ती लोगों का दिल छू गई. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, देखते ही देखते वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया और कमेंट में मजेदार रिएक्शन देने लगे. एक शख्स ने लिखा- बिना कहे एक दूसरे की बात समझना कोई इनसे सीखे. तो वहीं दूसरे ने लिखा- गन्नू के साथ डोगेश भाई.

ये भी पढ़ें: Viral Video: हिप्पो को देख भीगी बिल्ली बन गया शेरों का झुंड, तालाब किनारे से बीवी बच्चे संग दुम दबा कर भागे वनराज