VIDEO: आलमगीर आलम के बाद कमीशनखोरी मामले में मनीष रंजन से आज ईडी करेगी पूछताछ
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब कमीशनखोरी मामले में विभाग के पूर्व सचिव को ईडी ने तलब किया है.
Jharkhand News: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब कमीशनखोरी मामले में विभाग के पूर्व सचिव को ईडी ने तलब किया है. वहीं आज मनीष रंजन से ईडी पूछताछ करने वाली है. बता दें कि मनीष रंजन को अपनी और उनके परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है. वहीं कमीशनखोरी मामले में विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल, जहांगीर आलम, मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, सीए मुकेश मित्तल सहित अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लगातार दो दिन तक पूछताछ होने के बाद आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. अभी आलमगीर आलम ईडी की ही हिरासत में हैं. ईडी उनसे पूछताछ कर रही ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद ईडी के हाथ कई सबूत लगे हैं, जिसके बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक एक्सेल शीट में कथित तौर पर कमीशनखोरी का हिसाब रखा जाता था, जिसमें मनीष रंजन का भी नाम शामिल है. उसी के आधार पर आज मनीष रंजन को पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया गया है.

