Video: बिजली गिरने से रसोइया समेत 7 छात्र घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

बिजली की गति से आए प्रकाश के झटके से पहले दो छात्र घायल हो गए और स्कूल में खाना बना रहे रसोइया को भी झटका लगा, स्कूल प्रशासन सात छात्रों और महिला रसोइया को लाउदोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

By Abhishek Anand | August 24, 2023 9:56 PM

आकाशीय बिजली गिरने से एक रसोइया व 7 छात्र घायल

आकाशीय बिजली गिरने से एक रसोइया व 7 छात्र घायल

लगातार बारिश के दौरान स्कूल में बिजली गिरी. उस समय लाउदोहा जामगरा प्राइमरी स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. बिजली की गति से आए प्रकाश के झटके से पहले दो छात्र घायल हो गए और स्कूल में खाना बना रहे रसोइया को भी झटका लगा, स्कूल प्रशासन सात छात्रों और महिला रसोइया को लाउदोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया, जहां इलाज शुरू हुआ.

पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से निमाई दास का विशेष रिपोर्ट